बोवाई पूर्व सोयाबीन में कृषि कार्य http://google.co.in

"बोवाई पूर्व सोयाबीन में कृषि कार्य" कार्यक्रम, कृषि विज्ञान केन्द्र, रीवा (म प्र ) द्वारा अंगीकृत ग्राम खौर एवं लक्ष्मणपुर में कृषि में संलग्न महिलाओं के लिए दिनांक २६.०६.२००८ को प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में १० महिलों में भंग लिया है जो की बीज अंकुरण परिक्षण, पी एस बी एवं रैजोबियम कल्चर द्वारा बीजोपचार तथा फफूंदा नाशक द्वारा बीजोपचार करेंगी.

संचालक विस्तार सेवाएँ, डॉ जे एस रघु का रीवा दौरा

संचालक विस्तार सेवाएँ, डॉ जे एस रघु ने कृषि विज्ञान केन्द्र रीवा तथा कृषि महाविद्यालय, रीवा का दौरा दिनांक १७ मई, २००८ को किया । इस दौरे में आपने विभिन्न साइटों का अवलोकन किया तथा वैज्ञानिकों के तकनीकी कार्यक्रमों की जानकारी ली। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ आर पी सिंह एवं कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यक्रम समन्वयक डॉ निर्मला सिंह एवं वैज्ञानिक गण, संचालक महोदय के भ्रमण के दौरान उनके साथ थे।
शाम को आप् शहडोल के लिए रवाना हो गए।
Related Posts with Thumbnails