खाद्य प्रसंसकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित


कृषि विज्ञान केन्द्र, रीवा द्वारा स्कूल छोड़ चुकी लड़कियों के स्वरोजगार हेतु खाद्य प्रसंसकरण विषय पर दिनांक १४-१५ जुलाई, दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें १८ प्रशिक्षनार्थियों ने भाग लिया। माँ सरस्वती के पूजन से प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी जोशी ने किया. २००८ को
प्रशिक्षण में डॉ चंद्रजीत सिन्हा एवं डॉ किंजल्क सी सिंह ने प्रशिक्षनार्थियों को आम का आचार, मुरब्बा, जैम, मैंगो शेक, तथा करौंदे की जैली एवं अचार बनाना सिखाया.
प्रशिक्षण के समापन समारोह में कृषि विद्यालय रीवा के अधिष्ठाता माननीय डॉ आर पी सिंह , नोडल अधिकारी डॉ ए के सिंह तथा कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ आर के तिवारी, डॉ रूपेश जैन, श्री मृतुन्जय कुमार मिश्रा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर प्रशिक्षनार्थियो को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया.
प्रशिक्षनार्थोयों ने प्रशिक्षण को बहुत उपयोगी बताया।

ग्राम खौर में वन महोत्सव दिनांक ५ जुलाइ २००८ को मनाया गया

कृषि विज्ञान केंद्र रीवा की कार्यक्रम समन्वयक एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ निर्मला सिंह ने केंद्र द्वारा अंगीकृत ग्राम खौर में वन महोत्सव दिनांक ५ जुलाइ २००८ को मनाया गया। इस कार्यक्रम में में पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा पंचायत भनवान एवं पाठशाला के आसपास ग्राम वासियों के मदद से नीम एवं गुलमोहर के पौधे रोपित किए। इस कार्यक्रम मैं ४४ प्रतिभागी उपस्थित थे.

सोयाबीन में बोवाई पूर्व महिलाओं द्वारा कृषि कार्य Jawaharlal Nehru Krishi Vishwa विद्यालय http://google.co.in

कृषि विज्ञान केन्द्र के अंगीकृत ग्राम खौर में कृषि में संलग्न महिलाओं हेतु “सोयाबीन पूर्व कृषि कार्य में क्षमता वृद्धि" कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया. जिसमें सोयाबीन का अंकुरण परिक्षण, फफूंद नाशक तथा कल्चर (पीएसबी एवं रायजोबीयम् ) द्वारा उपचार शामिल है. यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं के तकनीकी ज्ञान में वृद्धि करेगा बल्कि उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ायेगा।

Related Posts with Thumbnails